उत्तराखंड

युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरूक करती दून पुलिस

रायवाला तथा डोईवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओ एवं स्थानीय लोगो को नशे से दूर रहने के लिये आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की करी अपील

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवा वर्ग/आम जनमानस को नशा उन्मूलन की दिलाई शपथ, जागरूकता हेतु बाटें पम्पलेट

देहरादून  –  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025के विजन को साकार करने हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को वर्तमान में नशे की बढती प्रवृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित युवा वर्ग/आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।

देहरादून पुलिस द्वारा कोतवाली डोईवाला में स्थानीय जनमानस के साथ तथा रायवाला क्षेत्रान्तर्गत हरिपुरकला में स्थित स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं व अध्यापकगण के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ व स्थानीय लोगो को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां दी गई तथा नशे के सेवन करने से होने वाले नुकसान के सम्बंध में भी अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त राज्य के स्थापना हेतु पुलिस को सहयोग किये जाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओ को एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर लगाकर उपस्थित लोगो को जन-जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये। साथ ही सभी से उनके आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए उन्हें स्थानीय पुलिस व देहरादून एएनटीएफ टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!