उत्तराखंड

दून पुलिस ने अपहरण की गई नाबालिग को 24 घंटे के अन्दर कराया रेस्क्यू  

विकासनगर। 27 अप्रैल शनिवार को दून पुलिस ने अपह्रत नाबालिग बालिका को 24 घंटे के अन्दर रेस्क्यू कराकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया। साथ ही नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल 26 अप्रैल को पीड़ित ने मिन्टु नामक के व्यक्ति पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा काफी तलाश के बाद आखिरकर पुलिस ने आरोपी मिन्टू को शनिवार तहसील विकासनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहर्ता नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस ने अपहरण की गई नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

आरोपी का नाम मिन्टू(उम्र 21 वर्ष) है जो सीताराम निवासी जुडली आदुवाला थाना विकासनगर का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!