ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना को अंजाम देने वाले 02 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान हुआ बरामद
ऋषिकेश – ब्रिजेश कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी एल-40 हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार जनपद हरिद्वार द्वारा थाना ऋषिकेश पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा विधुत भण्डार केन्द्र बैराज से कण्डेकटर एल्मुनियम के तार के 04 बंडल चोरी कर लिये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 62/2025 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली ऋषिकेश पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चौकी एम्स क्षेत्र से घटना में शामिल 02 अभियुक्तो रवि चौधरी पुत्र वीरपाल तथा व यशू त्यागी पुत्र आनन्द प्रकाश त्यागी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये एल्मुनियम के तार के बंडल बरामद किये गये।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त उक्त चोरी किये गये तारों के बण्डल को किसी कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- रवि चौधरी पुत्र वीरपाल निवासी मीरानगर गली न0 20, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
2- यशू त्यागी पुत्र आनन्द प्रकाश त्यागी निवासी गली न0- 09 मालवीयनगर निकट एमआरएफ शोरुम, दुर्गा मन्दिर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष
बरामदगी
04 बंडल एल्यूमिनियम के तार
पुलिस टीम
1- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
2- का0 अशोक कुमार
3- का0 सुरेन्द्र सिहं