सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 11 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा
थाना रायपुर क्षेत्र से 07 तथा थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र से 04 अभियुक्तों को खिलाई हवालात की हवा
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:
01- थाना रायपुर दिनांक 21/22-12-2024 की रात्रि में थाना रायपुर में को सूचना प्राप्त हुई की सहस्त्रधारा रोड, वाकइन वूड के पास दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर झगडा हो रहा है । प्राप्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, जहाँ दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे तथा एक-दूसरे को मरने मारने पर उतारू थे। समझाने पर भी नहीं मानने पर मौके से 07 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 126/135/170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- राहुल पुत्र श्री गोविन्द भण्डारी निवासी बालावाला थाना रायपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
2- तुषार पुत्र श्री जगदम्बा प्रसाद नौटियाल निवासी लाडपुर थाना रायपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
3- अभिनव रावत पुत्र श्री हरीश सिंह निवासी तपोवन रोड लेन न0 24 थाना रायपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
4- आयुष वर्धन पुत्र श्री हर्षवर्धन निवासी यमुना कालोनी टी 24, चकराता रोड देहरादून, उम्र 37 वर्ष
5- सार्थक शर्मा उर्फ अनमोल शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी राजाराम विहार सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून, उम्र 25 वर्ष
6- अमित शर्मा पुत्र बालकृष्ण शर्मा निवासी डी 2265 माधवपुरम मेरठ हाल पता राजाराम विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून, उम्र 38 वर्ष
7- रविन्द्र कुमार पुत्र रत्न सिंह निवासी बिटना पिंजोर थाना पिंजोर पंचकुला 2 बी 939 हरियाणा, उम्र 40 वर्ष
पुलिस टीम
01- अपर उ0नि0 बबीन सिंह रावत
02- हे0का0 रमेश स्नेही
03- कानि0 धीरेन्द्र कुमार
04- कानि0 प्रशान्त शाह
05- कानि0 सुनील कुमार
06- कानि0 कृष्णा परिहार
02- थाना क्लेमेंटटाउन -शांति व्यवस्था भंग करने पर 04 अभियुक्ततो को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.शिवम नेगी पुत्र श्री योगेश्वर सिंह नेगी नि0 ऋषिकेश आईडीपीएल देहरादून उम्र-20वर्ष
2.वासु चौहान पुत्र संजीव कुमार निवासी साई हॉस्टल क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून मूल निवासी जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
3.केशव पुत्र सचिन वर्मा निवासी गली नंबर 5 कृष्णा मार्केट रोड सुभाष नगर जनपद देहरादून मूल पता हापुड़ उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
4.अलौकिक पुत्र आलोक कुमार पांडे निवासी चर्च रोड राणा भवन थाना क्लेमेंट टाउन धनबाद देहरादून मूल पता अयोध्या मीरपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
पुलिस टीम
1.अ0उ0नि0 विजयपाल रावत
2.अ0उ0नि0 रकम सिंह
3.का01165 संजय कुमार
4.का0 756 सुरेन्द्र सिंह
5.का0114 संजय कुमार
6.होमगार्ड मुकेश कुमार