उत्तराखंड

मंदिर में हुई चोरी की घटना का 08 घण्टे के भीतर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले 01 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया सामान तथा नगदी हुई बरामद

देहरादून – सहसपुर थाने में  पं0 हर्षित सेमवाल पुत्र श्री भगवती प्रसाद सेमवाल निवासी वैष्णो माता मंदिर, सहसपुर, देहरादून के द्वारा  सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा चोरखाला स्थित मंदिर का ताला तोडकर शिवलिंग के ऊपर रखा ताँबे का नाग व 2000/- नकदी चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 319/2024 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा पतारसी/ सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 08/11/2024 को चैकिंग के दौरान सभावाला पुल के पास से 01 अभियुक्त योगेश कुमार को घटना में चोरी किये गए ताँबे के नाग व 2000/- रु0 नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- योगेश कुमार पुत्र स्व0 राजबल सिहं निवासी तिलफरा ऐनाबाद, थाना ननौता, तहसील जडोदा, पांडा उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष ।

बरामदगी

1- ताँबे का नाग
2- 2000/ रु0- नकदी

पुलिस टीम

1- उ0नि0 मंगेश कुमार
2- कां० यशपाल
3- का० संजय राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!