उत्तराखंड

नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और कड़ा प्रहार

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 04 लाख रु० से अधिक कीमत की 02 किलो से अधिक मात्रा में अवैध चरस हुई बरामद

तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज

अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध रूप से चरस को सप्लाई कर लाए थे देहरादून

शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र तथा फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे अभियुक्तों के टारगेट

देहरादून  – उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं, जिनके क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान चकराता रोड़ धूलकोट तिराहा के पास से 02 अभियुक्तों (1) हरीश बहादुर पुत्र गोविन्द बहादुर व (2) सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 जगत बहादुर को कुल 01 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में अंतर्गत धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद चरस को वे धारचूला पिथौरागढ़ से लाये थे, जिसे वह प्रेमनगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को उंचे दामों में बेचने की फिराक में थे, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त(1)- हरीश बहादुर पुत्र गोविन्द बहादुर उम्र- 37 वर्ष, निवासी ग्राम रंथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़।
(2)- सुरेन्द्र बहादुर पुत्र स्व0 जगत बहादुर उम्र- 43 वर्ष, निवासी- घटेधार मल्ली बाजार थाना धारचूला पिथौरागढ़।

बरामदगी  (1)- 765 ग्राम चरस( अभियुक्त हरीश बहादुर के कब्जे से )
(2)- 485 ग्राम चरस( अभियुक्त सुरेन्द्र बहादुर के कब्जे से )

(बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हज़ार ₹)

पुलिस टीम  (1)- उ0नि0 विवेक कुमार राठी, चौकी प्रभारी झाझरा
(2)- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट
(3)- का0 बृजमोहन रावत
(4)- का0 जसवीर कण्डारी

तकनीकी सहायता टीम (एस0ओ0जी0) (1)-निरीक्षक शंकर सिंह, प्रभारी
(2)-उ0नि0 कुन्दन राम
(3)-उ0नि0 संदीप
(4)-कान्स0 ललित
(5)-कान्स0 लोकेंद्र
(6)-कान्स0 विपिन
(7)-कान्स0 पंकज

 

800 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत दर्रारेट चौक पोस्ट से पहले टिमली के पास से 02 अभियुक्तों (1)-वीरेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना (2)- संदीप पुत्र दीपू को मो0सा0 पल्सर नं0-यू0के0-07- ए0बी0-4480 से 800 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के विरूद्व थाना सहसपुर में अन्तर्गत धारा- 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण  1- वीरेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना नि0 जबराड़ खत कैलोव त0 चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 25 वर्ष ।
2- संदीप पुत्र दीपू नि0 लेवराखत दुनोव, तहसील चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष ।

बरामदगी विवरण  1- 800 ग्राम चरस ( अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख 60 हज़ार ₹ )

(अभि0 विरेंद्र सिंह से बरामद 384 ग्राम व अभि0 से बरामद 416 ग्राम अवैध चरस )

2- मो0सा0 पल्सर नं0-यू0के0-07-ए0बी0-4480

पुलिस टीम 1- उ0नि0 सत्येंद्र भाटी, प्रभारी चौकी धर्मावाला
2-का0 मनदीप गिरी
3-का0 अजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!