उत्तराखंड

नशा तस्करों पर दून पुलिस का कडा प्रहार 01 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से लगभग 09 लाख रू0 मूल्य की 29.27 ग्रा0 अवैध स्मैक तथा घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल संख्या: यू0पी0-11-बीवी-8425 बरामद

अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जा चुका है जेल

देहरादून  –  उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
उक्त आदेशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के चिन्हिकरण तथा धरपकड हेतु दून पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए तथा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम मे दिनांक 19-10-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तस्लीम मलिक पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष को चमन विहार के खाली मैदान फल मण्डी के पीछे से कुल 29.27 ग्राम स्मैक व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-यू0पी0-11-बीवी-8425 प्लेटिना मोटर साईकिल काले रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 664/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करता है तथा स्वयं नशे का आदी है, अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने तथा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अभियुक्त द्वारा बरेली से स्मैक लाकर उसके देहरादून में ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका  है। तस्लीम मलिक पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है उससे  अवैध स्मैक कुल 29.27 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रू0) एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-यू0पी0-11-बीवी-8425 प्लेटिना मोटर साईकिल काला रंग पकड़ी गई है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-166/2024 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना विकासनगर
2- मु0अ0सं0–664/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना पटेलनगर

पुलिस टीम
1-उ0नि0  प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 राहुल कुमार
3- कानि0 राजदीप मलिक
4-कानि0 प्रवीण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!