पुरोला विधानसभा के दूरस्थ गाँव मोरी विकास खण्ड की महिलाओं को स्वरोजगार व जागरूक कर रही हैं डॉ अभिलाषा सिंह
- मोरी — पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरी विकास खण्ड के अधिकतर गाँव में महिलाओं को दिनभर अपने घर के कामों में ही व्यस्त रहती हैं ,अपनी भेड़ बकरियों का पालन कर उन्हीं से अपना लालन पालन करते हैं।डॉ अभिलाषा सिंह उपनिदेशक वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क ने कई गाँव का भ्रमण कर महिलाओं के दर्द को समझा।डॉ अभिलाषा ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की ।रूपिन रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव दोनी, सट्टा, भितरी, पुजेली, सेवा,बरी, खन्यासनी, खन्ना, नुरानु, हड़वाड़ी, देवल,ग्वालगाँव, एवं मसरी के ईको विकास समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को वन विश्राम गृह सट्टा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को वन्य जीवों से सुरक्षा व वनाग्नि को रोकने के गुर सिखाए गए। वन्य जीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क की ओर से ईको विकास समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ईको विकास समिति के एक एक सदस्यों को सिलाई मशीन दी गयी, ताकि महिलाएं सिलाई मशीन से अपना रोजगार शुरू कर सके। इन समितियों को तीन पैकेजिंग मशीन भी दी गई।वनों में आग बुझाने एवम मानव सुरक्षा संघर्ष रोकथाम में जिन महिला मंगल दल ने अपनी अहम भूमिका निभाई उन्हें भी एक एक किट दिये गए।किट ( बैग) में पानी बोतल, टार्च, छाता, टिफन, वाकिंग स्टिक आदि समान दिया गया।ग्रामीणों ने डॉ अभिलाषा सिंह को बताया कि आज तक किसी अधिकारी ने इस तरह से समान नही दिया है ,पहली बार इस तरह की पहल को ग्रामीणों ने उपनिदेशक की भूरी भूरी प्रशंसा की है।