उत्तराखंड डॉ मेहबान बिष्ट होंगे उत्तरकाशी के डीएम January 31, 2024 Rakesh Raturi 50 Views उत्तरकाशी – जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को उपाध्यक्ष उधमनगर विकास परिषद की जिम्मेदारी मिली है अब उत्तरकाशी डॉ मेहरबान बिष्ट डीएम की कुर्सी संम्भालेगे।डॉ बिष्ट उत्तरकाशी की भौगोलिक स्थिति के पहले से भी भलीभांति परिचित हैं।