नई टिहरी के खुरेत गांव में नशा मुक्त शादी समारोह
नई टिहरी – नशा मुक्त शादी समारोह की मुहिम परवान चढ़ने लगी है। चंबा ब्लाॅक के खुरेत गांव में आयोजित एक विवाह समारोह की मेहंदी रस्म में भी शराब नहीं परोसी गई। शराब नहीं संस्कार मुहिम चला रही संस्था ने दूल्हे को सम्मानित किया।
राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा लंबे समय से शराब नहीं संस्कार मुहिम चला रहे हैं। शुक्रवार को खुरेत गांव में प्रमोद सकलानी की मेहंदी रस्म में भी शराब नहीं पिलाई गई। उन्होंने बताया कि पिता भरतराम सकलानी, मां रुकमणि देवी और भाई प्रदीप सकलानी से सलाह मशविरा करने के बाद विवाह के कार्ड (निमंत्रण पत्र) पर पहले ही शराब नहीं संस्कार संदेश प्रकाशित कर दिया था। इस मौके पर शांति प्रसाद, जगदीश बडोनी और रंजीता थपलियाल व बाराती सभी मौजूद रहे।