उत्तराखंड उत्तरकाशी में आया भूकंप, नुकसान के आंकड़े जुटाने में लगा प्रशासन January 24, 2025January 24, 2025 Rakesh Raturi 99 Views उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा भूकंप के बारे में सभी तहसीलों से जानकारी मांगी जा रही है।जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में हुए नुकशान के आंकड़े माँगये।