उत्तराखंड

मानव वन्य जीव संघर्ष के प्रति जागरुकता एवं वनाग्नि सुरक्षा के लिये वन विभाग के द्वारा किये जा रहे हैं प्रयास

बड़कोट – अपर यमुना वन प्रभाग के कुथनौर रेंज के अन्तर्गत कुथनौर वीट के कपोला गाव एवं वजरी वीट के कुठार गाव में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मानव वन्य जीव संघर्ष के प्रति जागरूकता एवं वनाग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई।

गोष्ठी में कुथनौर् रेंज के वनकर्मी तथा कपोला ग्राम के निम्न ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया- श्रीजगत सिंह, सुखवीर सिंह, प्रमोद सिंह,वीन राणा, शैलेंद्र राणा, विजय पाल राणा, विनोद राणा, विपीन राणा, संदीप राणा, हरी राणा ,दीपक, नरेश,पवन, सतपाल,आयुष, सचिन, प्रेम, राधिका देवी, सावित्री, कुथनौर् रेंज के वनकर्मी, कुठार गाँव के वन पंचायत सरपंच एवं सदस्य तथा कुठार ग्राम के ग्रामवासी एवं नौगांव राजि के अंतर्गत ग्राम सभा- पमाड़ी (खाटल बीट) में ग्राम प्रधान सकल सिंह एवं वन पंचायत सरपंच जयवीर सिंह की अध्यक्षता में निम्न

ग्रामवासी एवं वनकर्मी उपस्थित रहे, सकल सिंह (ग्राम प्रधान पमाड़ी) जयवीर सिंह (वन पंचायत सरपंच पमाड़ी )राजेंद्र सिंह अजय पाल सिंह अरविंद सिंहनरेंद्र सिंह, मधुबाला,राधा देवी,वनकर्मी बिजल्या, वन‌ दरोगा खाटल नीरज चौहान, वन बीट अधिकारी खाटल बीट से केशव भटवान, वन बीट अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!