उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज होगा चुनाव ,सभी तैयारियां पूरी
देहरादून – उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। 5,405 प्रत्याशियों का भाग्य आज मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी निकायों में आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। नगर पालिका किच्छा और नरेंद्रनगर इस चुनाव में शामिल नहीं है।
11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।