आराकोट बंगाण क्षेत्र के किसानों/बागवानों को नहीं मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ
आराकोट (मोरी) – पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र के किसानों/बागवानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ न दिये जाने पर किसानों व बाववानों में भारी रोष व्यक्त किया ।बग्रामीणों का आरोप है कि जो किसानों/बागवानों का एक वर्ष पूर्व जमा राशि उसे वापस किया जाय। बीमा के लिए जमा धनराशि वापस किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने पत्र लिखकर अवगत करवाते हुए जल्द उचित कार्यवाही का निवेदन किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता मनमोहन सिंह साथ में क्षेत्र के किसान/ बागवान हरि चौहान, यशपाल चौहान, रामशरण नेगी ,सतीश रावत, रमेश चौहान, उमेश रावत, राजा राणा, सुदंशु, आदि सम्मलित थे।