तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सिल्ला गांव के एक मकान में लगी आग
भटवाड़ी – तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सिल्ला गांव में उम्मेद सिंह के मकान पर अचानक आग लग गई।जिसकी सूचना जिला मुख्यालय भेजी गई। जिला मुख्यालय से फायर सर्विस टीम एवं राजस्व टीम भटवाड़ी घटना स्थल के लिए तत्काल रवानाहुई।
वहीं निकट भटवाड़ी पुलिस चौकी से टीम व एसडीआरएफ टीम रवानाभी रवानाहुई।
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन QRT सिल्ला गांव के लिये रवाना हुई।
जिला मुख्यालय से फयर सर्विस की दूसरी एवं 108 एंबुलेंस भी मौके के लिए रवाना कर दी गई।
ग्राम प्रधान सिल्ला द्वारा बताया गया है की मानव- पशु की कोई हानि नहीं हुई है। परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, आग लगने वाले मकान के बगल में ओर भी लकड़ी के मकान है जिनमे आग लगने की संभावना है. जिसके दृष्टगत आस-पास के भवनों को भी खाली करवाया गया।