उत्तराखंड

बड़कोट बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलकर हुई राख

रात्रि को लगी आग से मची अफरा- तफरी

अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने से लोगों में आक्रोश

उत्तरकाशी  – नगरपालिका बड़कोट के पुराना बाजार मास्टर होटल के निकट में एक मकान में आग लगने से तीन दुकानें सहीत आवासीय भवन जल गये। जिला परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नगपालिका बड़कोट के पुराने बाजार
मास्टर होटल निकट पुराने मकान में रात्रि को आग लगी है। सूचना पर फायर सर्विस, बड़कोट पुलिस, वन विभाग स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाया जा रहा है ।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर सूचना देने के बाबजूद अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश भी है। अफरा तफरी के बीच लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग इतनी विक्राल हो गई थी, उस पर काबू पाना असंभव हो गया। घटना आधी रात के बाद करीब 2 बजे रात्रि के लगभग की है, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। घरों में रखे हुए इस घटना में लोगों को अपना सामान बचाने तक वक्त नहीं मिला। एक परिवार के पांच लोग आग की लपटों की बीच फंसे गए थे। उन्होंने  किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। परिवार सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचा पाया, जबकि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जिस  भवन में आग लगी थी उसमें   राकेश भंडारी का परिवार रहता था। भवन में तीन दुकानें ड्राई क्लीन, फास्ट फूड तथा सब्जी की थी। जिनमें लाखों का समान जलकर राख हो गई है। आग को काबू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!