तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में लगी आग,बचाव व राहत कार्य में जुटा प्रशासन
मोरी – जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के माध्यम से तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में आग लगने की सूचनामिली है सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस मोरी फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, टीम मोरी से रवाना करवाई गई है। घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 5 किमी की पैदल दूरी पर बताया गया है। राहत एवं बचाव कार्य से सम्बन्धित अन्य विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना के बारे में तहसीलदार मोरी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त टीमों को भेजे जाने के भी निर्देश दिए हैं। तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त टीम और राहत सामग्री के साथ मौके कर लिए रवाना हो चुके हैं। उपजिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की एक टीम प्रभावित गांव में पहुंच चुकी है। प्रशासन के द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में तैनात वन विभाग के कार्मिकों को भी राहत एवं बचाव कार्य मे सहयोग हेतु बुलाया गया है।
जिलाधिकारी ने बिना किसी देरी के राहत एवं बचाव कार्यो के लिए सभी संबन्धित विभागों को तत्परता से जुटने के निर्देश देते हुए चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों को भी मौके पर पहुंचने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सतलुज जल विद्युत निगम सहित
टोंस वन प्रभाग और गोविंद वन्य जीव विहार के वन कर्मियों का सहयोग लेने के भी निर्देश देते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला को राहत एवं बचाव कार्य का समन्वय करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
सावणी गांव में लगी आग को काबू करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। इस अभियान में आस-पास के गांवों कर लोग भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सावणी गांव के प्रभावित लोगों की सहायता के लिये राहत सामग्री और खाद्यान्न भेजे जाने की व्यवस्था भी की गई है।
गोविंद वन्य जीव विहार की उपनिदेशक निधि सेमवाल ने बताया है कि क्षेत्र के वनकर्मी आग को काबू करने के अभियान में जुटे है और वन विभाग की अतिरिक्त टीमों को भी मौके पर भेजा जा रहा है।