उत्तरकाशी में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ
शहीद फायर कर्मियों को श्रद्धाजंलि दी गयी
उत्तरकाशी – अग्नि सुरक्षा 2024 की थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दे ” के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशीबके निर्देशन मे आज दिनांक 14.04.2024 को उत्तरकाशी मे “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का शुभारम्भ किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, इस दौरान फायर कर्मियों द्वारा जनपद मे व्यापक स्तर पर फायर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किया जायेगा। अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत करते हुये फायर स्टेशन लदाड़ी उत्तरकाशी पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, देवेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में फायर स्टेशन लदाडी पर स्टेशन के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद फायर कर्मियों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। तत्पश्चात प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। फायर कर्मियों द्वारा लदाड़ी, जोशियाड़ा, मातली, डुंडा, ज्ञानसू, उत्तरकाशी मुख्य बाजार तथा गंगोरी में आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करते हुये अग्नि से बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये।
वहीं फायर स्टेशन बड़कोट पर एस एच ओ बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, सूरत सिंह के नेतृत्व में फायर अधि0/कर्म0 द्वारा शहीद फायर कर्मियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुये 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान 01 अप्रैल 23 से 31 मार्च 2024 तक पूरे भारतवर्ष में अग्निकांड एवं जीव रक्षा में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए फायरकर्मियों के नाम पढ़कर याद किया गया। जिसके उपरांत फायर कर्मियों द्वारा बड़कोट बाजार में अग्निसुरक्षा संबंधी रैली निकालकर आमजन को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज (जिसमें रुई की गांठे, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुये थे) में अचानक आग लगने पर मुम्बई के 66 दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान आग की चपेट मे आकर वीरगति को प्राप्त हो गये थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में पूरे भारतवर्ष में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।