खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिये आठ सेंपल, हल्दी, व पनीर जांच में फेल
उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों में छापेमारी करते हुए सेंपल भरे गए जिसमें हल्दी पाउडर, खुला पनीर समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों के आठ सैंपल जांच में फेल हो गए। मामले में विभाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट और अपर जिलाधिकारी (एडीएम) कोर्ट में केस दायर करने की तैयारी कर रहा है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इसी साल मार्च में गणेशपुर स्थित विनायक मसाला उद्योग से हल्दी पाउडर का सैंपल भरा गया था, जो कि जांच में फेल हो गया। राज्य लैब की जांच रिपोर्ट पर जहां इसकी बिक्री रोके जाने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं, अब रेफरल लैब की रिपोर्ट के बाद विभाग की ओर से खाद्य आयुक्त को फैक्ट्री से बाजार में गए माल की वापसी का आदेश जारी करने के लिए पत्र लिखा गया है।
मार्च में बस अड्डा उत्तरकाशी, जोशियाड़ा व मनेरी से भरे गए खुले पनीर के तीनों सैंपल भी फेल हो गए। वहीं, बस अड्डे व वाहन में भरे मावा के तीन सैंपल और सूलीठांग चिन्यालीसौड़ में एक डेरी से भरा गया दूध का सैंपल भी फेल हो गया। सभी को एक रेफरल लैब से जांच कराने के लिए समय दिया गया था, लेकिन एक को छोड़कर अन्य किसी ने जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिंह ने बताया कि असुरक्षित पाए गए सैंपल के मामले में तीन लाख का जुर्माना और तीन माह की जेल हो सकती है।