घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग ने की कार्यवाही
उत्तरकाशी – व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में धड़ल्ले से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग एक्शन मोड में आ गया. होटल ढाबे रेस्टोरेंट स्वामियों को कई बार चेतावनी के बावजूद उनके द्वारा घरेलू गैस का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है. इससे एक ओर जहां सरकार को राजस्व की हानि होती है वही घरेलू उपभोक्ताओं को गैस मिलने में समस्या उत्पन्न होती है. जिलाधिकारी द्वारा भी इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था. जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि नगर पालिका उत्तरकाशी क्षेत्र के विभिन्न भागों में घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने एवं घरेलू गैस के दुरुपयोग करने वाले होटल ढाबा रेस्टोरेंट स्वामियों के विरुद्ध पांच टीमें में बनाकर ताबड़तोड़ छापे मारे गए. इसमें पहली टीम ने श्री विजेंद्र नाथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में उत्तरकाशी बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्र में दूसरी टीम ने राजेश चंद्र जगूड़ी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में हनुमान चौक क्षेत्र में, तीसरी टीम ने श्री महेंद्र सिंह पवार पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में कोर्ट रोड एवं माल रोड, चौथी टीम ने रमेश खरोला पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में गंगा माता मंदिर काली कमली क्षेत्र में एवं पांचवी टीम ने नेहा बिष्ट एवं मालचंद भंडारी पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में भैरव चौक तिलोथ गली एवं भटवाड़ी रोड पर एक साथ छापेमारी की. अभी इस अभियान में दो क्षेत्रीय का अधिकारी पांच पूर्ति निरीक्षक एवं 10 अन्य विभागीय कर्मियों तथा तीन गैस एजेंसियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. छापेमारी से होटल ढाबा एवं रेस्टोरेंट स्वामियों में हड़कंप की स्थिति रही. एक दूसरे को फोन पर अवगत कराने के साथ ही अपने सिलेंडर छुपाने का असफल प्रयास किया गया. छापेमारी की भनक लगने पर कई प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा अपने सिलेंडरों को छिपा दिया गया. कई प्रतिष्ठानों पर भरे घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी रखे पाए गए, पूछने पर उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के बहाने एवं तर्क दिए गए. ऐसे सिलेंडरों को चेतावनी के साथ छोड़ा गया. इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठानों से व्यवसायिक सिलेंडरों का बिल मांगे जाने पर प्रतिष्ठान स्वामी बगले झांकने लगे और सिलेंडर एजेंसी से भरे जाने का कोई प्रमाण/बिल इत्यादि नहीं दिखा पाए. प्रथम बार के लिए ऐसे प्रतिष्ठान स्वामियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में एजेंसी से भरे जाने के प्रमाण स्वरूप सिलेंडर भरने का बिल भी साथ रखें ताकि प्रमाणित हो सके की सिलेंडर को रिफिल नहीं कराया गया है वरन गैस एजेंसी से वैध तरीके से भरा गया है. पूर्ति विभाग द्वारा किए गए इस निरीक्षण कार्य में उत्तरकाशी गैस सर्विस विश्वनाथ गैस सर्विस और श्रृंगेश्वर गैस सर्विस द्वारा भी सहयोग किया गया. अभियान के दौरान कुल 32 घरेलू सिलेंडर एवं 01 व्यवसायिक सिलेंडर कल 33 सिलेंडर जप्त किए गए जिसमें से 10 सिलेंडर मौके पर रुपए 22,500 फाइन जमा कराकर चेतावनी के साथ अवमुक्त किए गए. जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट द्वारा बताया गया कि होटल रेस्टोरेंट एवं ढाबा स्वामी जप्त किए गए सिलेंडरों को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, राजकीय अन्न भंडार ज्ञानसू के कार्यालय से निर्धारित प्रशमन शुल्क जमा कर करके छुड़वा सकते हैं साथ ही ऐसे समस्त होटल ढाबा एवं रेस्टोरेंट स्वामियों को भविष्य में एलपीजी गैस का दुरुपयोग न करने संबंधी शपथ पत्र भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के कार्यालय में जमा कराया जाना होगा.
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान पूरे जनपद में सभी नगर पालिकाओं एवं कस्बों में लगातार संचालित किए जाएंगे. जनपद के सभी होटल रेस्टोरेंट ढाबा स्वामियों से अपील की गई कि अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपने प्रतिष्ठानों में गैस एजेंसी से वैध व्यवसायिक कनेक्शन लेकर व्यवसायिक गैस का ही प्रयोग करें.