उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चकरोता के विधायक प्रीतम सिंह पुरोला में कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष के प्रत्यासी के पक्ष में करेंगे प्रचार व जनसभा

पुरोला– पुरोला नगरपालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए महासंग्राम छिड़ा है ,आरोप प्रत्यरोप का दौर खूब चल रहा है ।बीते दिनों विधायक पर वोटों को खरीदने का जहाँ आरोप लगा है वही विधायक अपनी सफाई देने में जुटे हैं।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विधायक दिन में पुरोला किसी से मिलते नहीं फिर रात की 12 बजे किसी के घर पर कैसी मीटिंग की जा रही है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक  का दो तीन घन्टे तक घेराव करके रखा लेकिन विधायक कमरे  से बाहर  नहीं आये।जब हंगामा कुछ ज्यादा ही हो गया तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खबली सेरा की बिजली ही बंद करवा दी।जिससे लोगों का आक्रोश और ज्यादा फैल गया।मौके पर भारी संख्या में  पुलिस  को आना पड़ा।पुलिस ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।विधायक ने पुरोला बाजार में एक जनसभा में कहा कि मैंने तीन साल में किसी से एक रुपये की कमीशन नही ली ।यदि कोई साबित कर देगा तो मैं विधायक पद से त्यागपत्र दे दूंगा।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी अम्मी चन्द ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि विधायक ने मुझे 4 लाख की निधि दी थी जिसके एवज में मैंने विधायक को एक लाख रुपये कमीशन दी थी।अम्मी चन्द ने कहा कि मैंने लोगों से कर्ज लेकर कमीशन दिया है अब तो विधायक को अपने पद से त्यागपत्र देने चाहिए।वहीं विधायक ने कहा कि ये आरोप झूठे हैं अम्मी चंद अपने स्वर्थों के लिये अनर्गल बयानबाजी कर रहा है,विधायक ने कहा कि कांग्रेस को अपनी कुर्सी बचानी भारी पड़ रही है इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है।विधायक ने पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन पर आरोप लगाया कि वह मुझे मारने के लिए तमंचा लेकर आया था लेकिन वह अपने उद्देश्य में सफल नही हो पाया।हरिमोहन ने कहा कि सरकार के विधायक के साथ हर समय एक सुरक्षा कर्मी रहता है पुलिस वहां पर मौजूद थी फिर मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया,भाजपा को जनता सबक सिखएगी।

आज पुरोला में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह प्रचार व एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!