पूर्व उप सचिव नरेंद्र रतूड़ी अपने कई साथियों सहित भाजपा में शामिल
देहरादून – उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने सभी दलों के लिए दरवाजे खोल रखें हैं ,हर दल चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी य निर्दलीय दल सभी को भाजपा में शामिल किया जा रहा है।भाजपा कार्यालय में सैकड़ों की भीड़ बयां कर रही है कि हर समुदाय के लोग भाजपा में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
भाजपा की नजर उन अच्छे अफसरों पर भी है जो अपनी सेवाओं से निवृत्त हो चुके हैं। सैकड़ों की तदात में मुस्लिम समाज, वाल्मीकि समाज, दर्जनों प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारीयो को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता ग्रहण करवायी।उत्तरकाशी के नगर पालिका अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के तेजतर्रार व स्वच्छ छवि से जाने पहिचाने वाले पूर्व उपसचिव नरेन्द्र रतूड़ी को भी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने फूल माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा दी।नरेन्द्र रतूड़ी बचपन से ही आरएसएस की शाखाओं में जाते रहते थे ,बाल स्वयं सेवक के रूप में भी नरेन्द्र खूब जाने जाते थे।वे बचपन से अपने बड़े भाई के साथ रहते थे उनकी देखरेख में ही पढ़ाई हुई।इनका बचपन ज्यादातर उत्तरकाशी जनपद में ही बीता ।बचपन से ही संघ की शाखाओं में जाना व दो शाखाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे।अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे लोकसेवा आयोग की तैयारी में जुट गए ,पीसीएस तो नहीं बन पाए लेकिन एकाउंट अफसर बन गये।2000 में उत्तराखंड बनने पर प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी के वैयक्तिक सहायक के रूप में जिम्मेदारी निभाई। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भी निजी स्टाप व कांग्रेस से बने मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निजी सचिव के रूप में भी अहम भूमिका निभाई। सचिवालय में अनुभाग अधिकारी रहते हुए सचिवालय संघ के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का भी निर्वहन किया। ईमानदारी से सेवा करते हुए उनको उपसचिव पद पर प्रोन्नति की गई ।
2023 मार्च को अपनी सरकारी सेवा से निवृत्त हो गये।बचपन से सेवा का भाव नरेन्द्र रतूड़ी में कूट कूट कर भरा हुआ है जिसे भाजपा ने तुरंत उन्हें अपने प्रदेश के अध्यक्ष के हाथों फूलमालाओं से स्वागत कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा दी। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है।अन्य दल अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी के पास ऐसा कौन सा जादू है जिस कारण सारे दलों से टूट कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।