पूर्व सैनिकों ने बैठक कर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर किया आक्रोश व्यक्त
श्रीनगर गढ़वाल – गौरव सेनानी संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने बैठक कर बांग्लादेश के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग राष्ट्रपति से की है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
गुरुवार को गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहां की सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर जिन लोगों द्वारा यह अत्याचार किया जा रहा है, बांग्लोदश सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे हिंदू व अल्संख्यक अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।
इस दौरान मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, अरुण बहुगुणा, प्रताप भंडारी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रताप भंडारी, सुनील काला, रमेश लाल, एमएस रावत, मातबर धनाई, प्रेम सिंह, टीएस जगवान, शिशुपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।