उत्तराखंड

दून के फर्जी रजिस्ट्री मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

गुरुद्वारा डेरा संत मेहर सिंह की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आरोप

देहरादून। गुरुद्वारा डेरा संत की संपत्ति को खुर्द-बुर्द कर अपने नाम करने के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। चार अभियुक्तों में दो देहरादून व एक- एक अभियुक्त यूपी व हरियाणा के हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को अभियुक्त जयपाल सिंह व अभियुक्त विशाल कुमार धीमान को तेगबहादुर रोड से और अभियुक्त निरंकार व संदीप कुमार को मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया। इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गौरतलब है कि थाना डालनवाला पर शिकायतकर्ता सन्दीप श्रीवास्तव नामित अधिकारी-स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून/ सहायक महानिरीक्षक निबन्धन देहरादून ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि वर्ष 1979 में डालनवाला में एक भूमि संत मेहर सिंह ने खरीदी ।

वर्ष 1982 में संत मेहर सिंह के गायब होने के बाद अप्रैल 2022 में अभियुक्त निरंकार व अभियुक्त संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूटचरित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संत मेहर सिंह के नाम से अपने नाम रजिस्ट्री करवायी।

यह भूमि जयपाल सिंह ने जून 2022 में अपने पुत्र विशाल धीमान को फर्जी तरीके से उपहार पत्र कर दिया। इस मामले में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर अन्तर्गत धारा- 419/420/467/468/471 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह राणा ने की।

नाम पता अभियुक्तगण
(1) जयपाल सिंह पुत्र तेलू राम निवासी- म0नं0- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून उम्र 72 वर्ष,

(2) विशाल कुमार धीमान पुत्र जयपाल सिंह निवासी- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून उम्र 39 वर्ष,

(3) निरंकार पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी- सी-80, देवेन्द्रपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद, उ0प्र0 उम्र 65 वर्ष,

(4) संदीप कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी कुलां, कुल्लन, फतेहाबाद, हरियाणा उम्र 35 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!