9 नवम्बर से 10 नवम्बर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का होगा आयोजन
उत्तरकाशी – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 09 और 10 दिसंबर 2024 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मोबाइल वैन के माध्यम से आगामी 09 दिसंबर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी, कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी,गणेशपुर, नेताला, हीना, राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी, सैंज, लाटा, मल्ला, भटवाड़ी, चडेथी, संगलाई, सुनगर और गंगनानी में
विधिक जागरूकता, सहायता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार मोबाईल वैन के माध्यम से आगामी 10 दिसंबर को ज्ञानसू, बड़ेथी, मातली, डुंडा, धरासू बैंड, पनोथ, राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल, राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, नौगांव, हुड़ोली, राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला, गुन्दियाटगांव, डेरीका, सुनाली और कुफारा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से उक्त निःशुल्क विधिक सहायता, जागरूकता, साक्षरता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।