राजकीय महाविद्यालय मोरी में गढ़भोज का हुआ आयोजन
मोरी – विकास खण्ड मोरी के राजकीय महाविद्याल मोरी में कॉलेज प्राचार्या के निर्देशन में महाविद्यालय में गढ़ भोज का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में पाई जाने वाली विभिन्न विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज दालों व गढ़वाल में बनने वाले व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में पहाड़ों में पैदा होने वाले अनाजों झंगोरा, मंडुवा, कोदो, लाल चावल, भट्ट, गहत, नौरंगी दाल, सोयाबीन, राजमा, उड़द, गागली तुलसी, एलोवेरा ,गिलोय ,कड़ी पत्ता, टीमरू,पहाड़ी राजमा ,नौरंगी दाल , तोर दाल, माल्टा, नींबू,अरबी, हल्दी, मिर्च, सेब, अमरूद आदि को शामिल किया गया । गढ़भोज बनाने में प्रथम करीना,द्वितीय पूनम तृतीया कल्पना, चतुर्थ मुस्कान रही।इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ईसवन पंवार अभिभावक संघ के अध्यक्ष जय चन्द रावत एवं सुखदेव रावत भी शामिल रहे।