गढ़वाली हास्य कलाकार घना नंद का देहरादून अस्पताल में हुआ निधन
देहरादून – गढ़वाल के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घना नंद का आज देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया है ।घना नंद पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे व देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती थे।उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।
घनानन्द स्वभाव के बहुत ही सरल व मृदुल स्वभाव के थे।उन्होंने अपनी अभिनय शैली से लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया। उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।