उत्तराखंड

घेरबाड़ घोटालेबाज ठेकेदार शंकर सिंह राणा को किया ब्लैक लिस्ट

गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क उपनिदेशक डॉ अभिलाषा सिंह ने की कार्यवाही

उत्तरकाशी। जनपद के दूरस्थ विकास खंड के अंतर्गत गोविन्द वन्य जीव बिहार एवं राष्ट्रीय पार्क में सरकार करोडों रुपये विकास के लिए खर्च करती है।विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए कागजों में सारे फर्जी काम होते आये हैं।यदि वहॉ पर 10 सालों में सरकारी धन को जोड़ा जाए तो हजारों करोड़ अब तक खर्च हो चुके हैं।ठेकेदार भी मोटीकमीशन देकर धरातल पर कुछ भी काम नहीं करता। यदि कोई जांच की बात करता है तो उसे डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है। 2021 पुरोला की सुपिन रेंज नैटवाड़ के तहत मनोरा संख्या -3 में जंगली जानवरों की तारवाड़ व सुरक्षा निर्माण के लिए 9.98लाख रुपये ठेकेदार शंकर सिंह राणा को दिए गए थे।शिकायत पर मामले की जांच2022 में एक सयुक्त टीम राजस्व निरीक्षक नैटवाड़ व लोनिवि के अवर अभियंता भेजा गया।

निरीक्षण में कोई भी काम नहीं पाया गया। रिपोर्ट को जिलाधिकारी उत्तरकाशी को भेजी गई, एक साल से ज्यादा समय तक उसे जिलाधिकारी कार्यालय में ही रोका गया। ठेकेदार ने कई तरह के तरकीब से बच निकलने की कोशिश की लेकिन जैसे ही डॉ0अभिलाषा सिंह के उपनिदेशक की कुर्सी सम्भाली कार्यवाही ने गति पकड़ी। ठेकेदार शंकर सिंह राणा निवासी कासला फीताड़ी तहसील मोरी को सरकारी धन का दुरुपयोग करने कार्यादेश व निविदा शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने पर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ठेकेदार शंकर सिंह अब जनपद में कहीं भी ठेकेदारी नही कर पायेगा। विभागीय अधिकारी जो भी इस कार्य मे सम्मालित हैं उनके खिलाफ भी जांच शुरू हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!