बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
पुरोला। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मैराणा गाँव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कई छात्राओं ने भाग लिया। मैराणा गाँव में छात्राओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे कई तरह के फायदे बताते हुए कहा कि यदि प्रत्येक परिवार अपने आस पास सफाई का ध्यान रखेगा तो कई तरह की बीमारियों से निजात मिलेगी। अपने आस पास गन्दगी होगी तो मच्छर, मक्खियां पैदा होगी।
मच्छरों के काटने से आजकल डेंगू भी फैल रहा है। दर्जनों लोग अब तक डेंगू से अपनी जान गवां चुके हैं। कहीं पर भी पानी जमा नहीं होना चाहिए क्योंकि साफ जमा पानी में डेंगू मच्छर पैदा हो जाते हैं। पूरे गांव में बालिकाओं ने साफ सफाई की।
गाँव के लोगों ने कालेज की प्रधानाचार्या ऋतम्बरा सेमवाल व सभी शिक्षकाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वही ग्रामीणों ने संकल्प किया कि हम हमेशा अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे।