युवाओं को दे रहें सीख, नशा नही खेल से जीवन को बनाएं खुशहाल- विनोद डोभाल
बड़कोट- विनोद डोभाल बड़कोट नगर पंचायत के एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं उन्होने अब तक कई जनहित के कार्य कर चुके हैं । उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर भी एक मुहिम शुरू की है। रवांई घाटी में नशा के चुंगल में फंसे युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बड़कोट में पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
रवांई घाटी का अधिकांश युवा आज नशे की चपेट में फंसता जा रहा है । कई युवा इसके आदी हो गए हैं नशे से कई युवाओं की मौत भी हो चुकी है।क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नशा का करोबार बढ़ता ही जा रहा है। बड़कोट के युवा समाजसेवी विनोद डोभाल ने क्षेत्र में नशा खोरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बड़कोट में सब जूनियर 21वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसमें कई टीमों में भाग लिया।बड़कोट में पहली बार किसी प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। युवा देश का भविष्य हैं, लेकिन नशे की लत में पड़कर दिशाहीन हो रहे हैं।
युवाओं को नशे से मुक्त कराना है तो खेलों की ओर उनका ध्यान बढ़ाना होगा। हमें उन्हें विकल्प देने होंगे, बेहतर मैदान और सुविधाएं देनी होंगी। यदि युवा खेल मैदान में आएगा तो निश्चित ही नशे की लत से स्वयं ही दूर होता चला जाएगा। खेल जीवन में अनुशासन भी सिखाता है। विनोद डोभाल ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि होगी, तो युवा नशे से दूर हो जायेगा। युवाओं को अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव होना चाहिए ,चाहे किसी भी खेल का हिस्सा बनें। नशा खत्म करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है ।