राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर से लाये अक्षत कलश के साथ नगर में निकाली भव्य कलश यात्रा
जिला अभियान टीम ने अयोध्या से पूजित अक्षत सौंपे नगर व खण्ड इकाइयों को
पुरोला। नगर क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने अयोध्या राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत के साथ जय श्रीराम के जय घोष व राम भजनों की गूंज के साथ भव्य कलश यात्रा तथा राम-सीता की झांकी निकाली। कलश यात्रा सरस्वती शिशुमन्दिर से मुख्य बाजार होते हुए कोर्ट रोड तक निकाली गई जिसमे राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान की झांकी सजा रथ निकाला गया। कलश यात्रा में राम के जयघोष के साथ राम सीता के भजनों के साथ पूरा नगर गूंज उठा।
सह जिला अभियान प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा कि अयोध्या से पूजित अक्षत को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर में पंहुचाने का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि जिला अभियान की टीम ने यह अक्षत कलश खण्ड व नगर अभियान इकायों को सौंप दिए हैं जिसके लिए घर-घर पूजित अक्षत पंहुचाने के लिए टीमें बनी हैं। उन्होंने कहा कि 500सों वर्षों के संघर्षों व हजारों लोगों के बलिदान के परिणाम स्वरूप आज हमें भब्य श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है जो सम्पूर्ण देश के लिए गौरव का क्षण है।
कलश यात्रा के अवसर पर जिला कार्यवाह गोविंद राणा, जिला सह संघचालक अष्टम सिंह, संजय सिंह,जिला प्रचारक नवीन, नगर कार्यवाह मोहन,खण्ड कार्यवाह अनूप,, किताब सिंह, मीना सेमवाल,रेखा रावत, सुमित्रा राणा, सुनीता नौटियाल,रामप्यारी रतुडी, विनोद असवाल, उपेंद्र असवाल,हरिमोहन नेगी, फकीर चंद रावत, पवन नौटियाल, विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद थे।