उत्तराखंड

आराकोट में लोनिवि द्वारा मोटर पुल के मरम्मत कार्य पर घोर लापरवाही

पुरोला –  उत्तरकाशी जनपद के दुरस्त क्षेत्र मोरी विकास खंड के आराकोट में गत वर्षों में आयी आपदा के कारण मोटर पुल के दोनों छोर में भारी नुकसान हुआ है जिस कारण पुल  धीरे धीरे कमजोर पड़ता जा रहा था।विभाग लोनिवि पुरोला लगभग 20 लाख रुपये से मरम्मत कार्य ठेकेदार जगदीप सिंह द्वारा करवाया जा रहा है ,जिसमें घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।भाजपा के कार्यकर्ता मनमोहन सिंह ने कार्यस्थल पर जा कर देखा तो वह देखते ही रह गए।बजरी रेत की जगह ठेकेदार मिट्टी को मिलाकर काम करवा रहा है।जो ब्लाक भरे जा रहे हैं उसमें पथरों की भराई हो रही है केवल दिखाने के लिए बाहर से सीमेंट रेता डाला जा रहा है।मनमोहन सिंह ने विभाग के साथ ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की कार्यवाही की मांग की है ।ठेकेदार जगदीप ने बताया कि जिस मिट्टी रोड़े को दिखाया जा रहा है उसे गाड़ियों को रोकने के लिए प्रयोग किया जा रहा है ताकि जब काम चल रहा हो तो गाड़ियों का आना जाना बंद रहे।अब उसे वहां से हटा दिया गया है।लोनिवि के अधिकारी अधिशासी अभियंता द्वितीय सुनीत सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की भी गड़बड़ी नही हुई है कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सरकारी कार्यों को बाधित किया जा रहा है।

सरकारी तंत्र पर सवाल उठने भी लाजमी है जो निर्माण कार्य चल रहा है उसे विभाग के अधिकारी भी देखकर  अनजान बने हैं फिर भी अपनी सफाई देने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।जबकि निर्माण कार्य मे भारी गड़बड़ी चल रही है।इसी तरह यदि कार्य होते रहे तो फिर सरकारी धन पानी में बहता रहेगा।प्रशासन को तत्काल जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!