हल्द्वानी हिंसा- वनभूलपुरा की अतिक्रमण मुक्त जमीन पर बनेगा नया थाना
सीएम धामी ने कहा, वनफूलपूरा में नये थाने का निर्माण करेंगे, दंगाइयों को नहीं छोड़ेंगे
हल्द्वानी हिंसा- जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद 120 लोग अपने लाइसेंसी हथियार करेंगे जमा
हरिद्वार/हल्द्वानी। बीते आठ फरवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा में तोड़े गए अवैध अतिक्रमण की जगह नये थाने का निर्माण किया जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि वनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि आठ फरवरी को उग्र भीड़ ने थाना फूंकने के साथ कई वाहन जला दिए थे। सीएम ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।
हल्द्वानी हिंसा के बाद सौ से अधिक शस्त्र लाइसेंस निलंबित
अवैध अतिक्रमण तोड़ने को लेकर हल्द्वानी में पनपे तनाव के बाद जिला प्रशासन ने 120 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस अग्रिम आदेशों तक निलम्बित कर दिए। आठ फरवरी को हुई घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। उपद्रवियों ने थाने समेत कई वाहन फूंक डाले थे।