चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन सिपाही निलंबित
श्रीनगर गढ़वाल – एसएसपी पौड़ी नें श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि चौकी में तैनात होमगॉर्ड के जवानों कों जिला कमांडेंट होमगॉर्ड ऑफिस पौड़ी भेज दिया है ।दरअसल सोशल मीडिया मे ऑडियो क्लिप वायरल हो रहीं है जिसमें एक पुलिसकर्मी होली पर शराब की पार्टी को लेकर आवश्यक इंतजामत की बात कर रहा है साथ ही इस कथित ऑडियो मे एक लिस्ट भी तैयार करवाने की बात की जा रहीं है जिसमें होमगॉर्ड के जवानों को भी शामिल करने की बात की जा रहीं है।सोशल मीडिया मे वायरल हुए इस ऑडियो के बाद अब पौड़ी पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है।एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमा होली की दावत से अछूते रह गए।एसएसपी का कहना है कि जब पुलिस ही इस तरह का कृत्य करेगा तो आम आदमी से कैसा व्यवहार करेगा।