तीन महीनों से नाबालिग से करता रहा दुराचार पुलिस ने किया गिरफ्तार
चमोली – नाबालिग के परिजन राजेन्द्र कुमार पुत्र पूरण लाल निवासी ग्राम खैनुरी पोस्ट भीमतल्ला थाना व जिला चमोली की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 12/2025 धारा 64,115(2),351(2),351(3),
352 बी0एन0एस0 व 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम प्रितम पुत्र रामलाल निवासी ग्राम पलेठी थाना व जिला चमोली पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूनम खत्री द्वारा सम्पादित की जा रही है दौराने विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
गठित टीम द्वारा दिनांक 19-05-2025 को समय 20.25 बजे अभियुक्त को उसके मसकन ग्राम पलेठी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1- अनुरोध व्यास प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली।
2- म0उ0नि0 पूनम खत्री कोतवाली चमोली।
3- अ0उ0नि0 नितेश पंवार कोतवाली चमोली।
4- हे0कानि0 72 ना0पु0 गोपाल सिंह कोतवाली चमोली।
5- कानि0 203 ना0पु0 बनवीर कोतवाली चमोली।