हनोल स्थित महासू धाम को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा – डीएम
देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट और संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि हनोल स्थित महासू धाम को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। आईएनआई डिजाइन कंपनी के माध्यम से पर्यटन स्थल प्लान तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सुझावों और निर्देशों को मास्टर प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि हनोल मंदिर केवल पर्यटन स्थल नहीं, हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। मंदिर की शैली को सुरक्षित रख और स्थानीय लोगों के हितों को देखते हुए कार्य किया जाए। परिसर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते जलस्रोत, सीवर, घाट निर्माण, सड़क आदि पर व्यवस्थित कार्य योजना तैयार करनी है। इसी माह मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जाएगी।