चमोली में भारी बारिश, दो गाड़ियां मलवे में दबी
चमोली (थराली ) आज शाम लगभग 4:30 बजे हुई भंयकर बारिश के कारण नगर पंचायत थराली में सरस्वती शिशु मंदिर थराली के समीप बेरकांडे(सिपाही गधेरे) में मलवा आने के कारण दो वाहन जिसमें एक स्कोर्पियो और एक अल्टो गाड़ी मलबे में दब गए, साथ ही देवराड़ा गधेरा,भेंटा छा भयो गधेरा, केदारबगड़ गधेरा,बुसेड़ी गधेरा भी उफान पर है।
वहीं कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग देवराड़ा गधेरे में मलवा आने से नासिर बाजार के समीप अवरुद्ध हो गया, प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने मे जुट गया हैं ,वहीं थराली- देवाल मोटर मार्ग के कल तक खुलने की संभावना लग रही हैं, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद हैं।