उत्तराखंड

2 जून रविवार को निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में हल्दुखाता में विशाल निरंकारी सन्त समागम

कोटद्वार – सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में हल्दुखाता की धरती पर रविवार, 2 जून को सायं 4.00 से रात्रि 7.00 बजे तक AVN पब्लिक स्कूल कोटद्वार, हल्दुखाता में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन होने जा रहा है।
इस पावन संत समागम में उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी, देहरादून, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रो से श्रद्धालु एवं भक्तगण सम्मिलित होकर सतगुरु के दर्शनों से स्वयं को निहाल करते हुए सत्संग का भरपूर आनंद प्राप्त करेंगे।
मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा आनंद एवं उत्साह के साथ समागम परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि समागम का प्रागंण अत्यंत सजल एवं सुंदर प्रदर्शित हो। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी प्रबंध व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है ताकि आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
स्थानीय जोनल इंचार्ज ने इस पावन संत समागम में सम्मिलित होने हेतु सभी भक्तों एवं नगरवासियों से आग्रह किया कि वह सत्संग में शामिल होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन व प्रवचनों द्वारा अपने जीवन का कल्याण करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!