देहरादून में धड़ल्ले से हो रहे भवनों के अवैध निर्माण,एमडीडीए को शिकायत दर्ज करने पर भी एक हफ्ते तक नही होती कार्यवाही
शिकायत कर्ता ने लिया मीडिया का सहारा हरकत में आये एमडीडीए के अधिकारी
इंजीनियर निशांत ने चालानी कार्यवाही कर सुपरवाइजर भूस्वामी को दिया नोटिस
सुपरवाइजर भूस्वामी से मिलकर अपनी जेब में लेकर घूमता रहा नोटिस
इंजीनियर कुकरेती स्वयं गए स्थलीय निरक्षण पर,
भूस्वामी को काम से रोका, फिर भी निर्माण कार्य जारी
देहरादून – राजधानी देहरादून में भवनों के अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं।एमडीडीए मूकदर्शक बना रहता है।केवल चालानी प्रक्रिया तक ही सीमित रह जाता है।ताजा मामला डांडी मथुरोवाला का प्रकाश में आया है।शिकायत कर्ता ने एमडीडीए में शिकायत दर्ज कराई है कि भूस्वामी दीपा राणा पत्नी चैन सिंह राणा ने दो भवन तीन मंजिला पहले ही बनाये हैं अब तीसरा भवन भी बन रहा है जो कि बिना नक्शा पास है ,गली की सड़क की कुल चौड़ाई 15 फिट है जिस पर भूस्वमी का तीन मंजिला भवन बन रहा है। एमडीडीए में शिकायत कर्ता ने 6 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। एमडीडीए के सचिव ने तत्काल कार्य को बंद करने के आदेश जारी किए लेकिन इंजीनियर निशांत कुकरेती ने भवन निर्माण स्थल पर कार्य को रुकवाने के लिए सुपरवाइजर संजीव चौधरी को भेजा ,सुपरवाइजर भूस्वामी से मिलकर कार्य करवाता रहा ।एक सप्ताह बीतने के बाद जब शिकायत कर्ता ने मीडिया सहारा लिया तो इंजीनियर कुकरेती स्वंय स्थलीय निरीक्षण करने पहुँच गए।कुकरेती ने जब संजीव चौधरी को चालनी नोटिस के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अभी तक नह दिया है जबकि 10 फरवरी को विभाग द्वारा जारी किया गया था ।इससे साफ जाहिर होता है कि सुपरवाइजर की भी सलिप्तता थी। निर्माण कार्य को रोक दिया है चालानी नोटिस भूस्वामी को दे दिया है आगे की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।निशान्त ने कहा कि भूस्वामी जब तक नक्शा पास नहीं करता तब तक भवन निर्माण नही हो सकता। 15 फिट सड़क पर तीन मंजिल भवन निर्माण भी नही हो सकता।
शिकायत कर्ता ने बताया है कि दीपा राणा पत्नी चैन सिंह राणा ने कई बार बाहर से लड़के लेकर जान से मारने की धमकी दे रही है ,अपनी सुरक्षा के लिए शिकायत कर्ता ने एसएसपी के यहां अपनी सुरक्षा के लिए रिपोर्ट दर्ज करा दी है। भूस्वामी निर्माण कार्य अभी भी करवा रही थी एमडीडीए ने पुनः सख्ती बरती फिर कार्य बंद हुआ।