उत्तराखंड

टौंस घाटी के युवाओं के लिये स्वरोजगार की अपार सम्भावनायें- डॉ० आशाराम बिजल्वाण

मोरी – उत्तराखंड के युवा जहां अपने रोजगार के लिए जगह जगह भटकता रहता है वहीं टौंस घाटी के युवाओं के लिये स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उधमिता विकास संस्थान अहमदाबाद गुजरात के बीच हुए एमओयू के तहत विद्यार्थियों में रोजगार के अवसर के रूप में उधमिता को अपनाने के उद्देश्य से फैकल्टी मेंटर की कार्यक्रम आयोजित किया गया।अब तक185 प्राध्यापकों ने अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने महाविद्यालययों में मेंटर की भूमिका निभाएंगे।जिससे अब प्रदेश के युवाओं को महाविद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार के लिए उधमिता का प्रशिक्षण देकर उन्हें सफल उधमी बनाने में सरकार के उद्देश्य को पूरा किया जायेगा।राजकीय महाविद्यालय मोरी जो जनपद उत्तरकाशी का सीमान्त क्षेत्र में है उस महाविद्यालय के मेंटर की डॉ०आशाराम बिजल्वाण का कहना है कि टौंस नदी घाटी में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं ।यहां पर पर्यटको के लिए रिवर राफ्टिंग, साहसिक पर्यटन, ट्रेकिंग, बागवानी, नगदी फसल,जड़ी बूटियों का अथाह भंडार होने के कारण स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं जिस कारण यहाँ का युवा कभी पलायन नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!