पुरोला तहसील के अंतर्गत सुनाली क्षेत्र में भूमाफियों ने सैकड़ों नाली भूमि पर किया कब्जा
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के पूरोला तहसील के अंतर्गत सुनाली क्षेत्र में सैकड़ों नाली भूमि पर उत्तराखंड से बाहर के लोगों ने खरीद कर कब्जा कर दिया।ग्रामीणों द्वारा जिसका भारी विरोध किया जा रहा है।सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इन लोगों के साथ कुछ क्षेत्र के ही भूमाफिया शामिल हैं।मामला तब प्रकाश में आया जब भूमाफिया ग्राम उपला देवरा की सड़क को भी कब्जाने लगे ।ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग को सूचित करने पर उन्हें रोका गया।उत्तराखंड में में जहां भूकानून लागू हो गया है। उसके बाबजूद सैकड़ों नाली भूमि की खरीद फरोख्त कर कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत से बड़ा खेल खेला जा रहा है।सुनाली क्षेत्र में पूरी जमीन कृषि भूमि है विभाग उसे खुर्द बुर्द कर रहा है ।सरकारी मानक के हिसाब से कृषि भूमि को पहले अकृषित कर तभी उस पर कोई व्यावसायिक कार्य किया जाता है।ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उत्तराखंड से बाहरी लोग पैसों का लालच देकर जमीन को खरीद रहे हैं ।वर्ष 2023- 2024व 2025 में तहसील पुरोला में सैकड़ों नाली भूमि खरीदी गई हजारों नाली भूमि को लीज में लिया गया ।आने वाले समय मे बाहरी लोगों का पूरा कब्जा हो जाएगा,ऐसा अंदेसा जताया जा रहा है।
सुनाली ग्राम पंचायत प्रधान वीरेन्द्र राणा ने कहा कि काश्तकारों को बहला फुसलाकर जमीन ली गयी है जो आने वाले समय मे ग्रामीणों को भारी नुकसान होगा। कई सामान्य जाति के लोगों ने अनुसूचित जातियों से 30-40 साल पुरानी जमीन खरीदी गई है जिसकी रजिस्ट्री नही की गई थी उसे अनुसूचित जाति के लोग सीधे बिना पूछे भूमाफिया को भेज रहे हैं।इस सम्बंध जब पुरोला तहसीलदार जिनेंद्र रावत से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि अभी मेरे संज्ञान में नहीं ,यदि ऐसा कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्यवाही की जायेगी।
वहीं लोक निर्माण विभाग ने जब स्थालिय निरक्षण किया तो लगभग 8 मीटर सड़क को कब्जाने पर विभाग द्वारा सख्त हिदायत दी गई ,सहायक अभियंता आशा रावत नेकहा है कि सड़क पर कब्जा करना व सड़क का नुकसान करने के लिये भूमाफिया के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।