जिला पत्रकार अधिवेशन में दिव्यांगों के लिए समर्पित नौगांव की विजय लक्ष्मी जोशी को सेवा रत्न से किया सम्मानित
चामी बर्नीगाड में जिला पत्रकार संघ उत्तरकाशी व एसयूडब्ल्यूजे का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ संपन्न
नौगांव – नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत चामी, बर्नीगाड़ में आयोजित उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ और स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, अधिवेशन में तुनलका में दिव्यांग आवासीय विद्यालय का संचालन कर रही विजय लक्ष्मी जोशी को सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मालचन्द और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने जिला पत्रकार संघ की ओर से उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र रावत को भी सम्मानित किया गया।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मालचंद ने कहा कि पत्रकारिता वो दर्पण है, जो समाज को दिशा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दल दल में फंसती जा रही, पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का काम करें। जिला पत्रकार संघ की ओर से चामी में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में गंगा घाटी और यमुना घाटी से विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों से जुड़े पत्रकार शामिल हुए। अधिवेशन में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि वह संगठन से जुड़े पत्रकारों साथियों की पीड़ा को उठाने के लिए तत्पर हैं। अधिवेशन में तय किया गया कि आचार सहिंता हटने के बाद पत्रकारों का एक शिष्ट मण्डल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रेस मान्यता में सरलीकरण, पेंशन, और तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।
इस मौके पर एसयूडब्लूजे के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी बिष्ट मधु, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, शिव सिंह थलवाल, सुरेंद्र भट्ट, बलबीर परमार, हेमकांत नौटियाल, साब सिंह कलूड़ा, तिलक रमोला, अजय कुमार, दिनेश रावत, विजयपाल रावत, राकेश रतूड़ी, राधा कृष्ण उनियाल, द्वारिका सेमवाल, राजेश रतूड़ी, ओंकार बहुगुणा, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, रमा भट्ट, मदन पैन्यूली, बलदेव भंडारी, अनिल रावत, उपेंद्र असवाल, विनोद रावत, राजीव नौटियाल, सूर्यप्रकाश नौटियाल, सीपी बहुगुणा, पृथ्वीदत्त नैथानी, कृष्णा राणा, दीपक नौटियाल, महावीर राणा भगत राणा, सचिन नौटियाल, बीरेंद्र चौहान, संदीप चौहान, सोबन असवाल, हरीश चौहान, दयाराम थापलिया, कुंवर सिंग तोमर,
आदि पत्रकार उपस्थित रहे।