जिलाधिकारी ने बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनकी प्रगति को जांचा
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला विकास समन्यव एवम निगरानी समिति(दिशा) की आगमी बैठक को लेकर जिला सभागार के एनआईसी कक्ष में बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और उनकी प्रगति को जांचा । गांवों को सड़क से जोड़े जाने के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा 250 से अधिक की आबादी वाले गांवों की सूची बनाकर वहां सड़क तथा संबधित मूलभूत सुविधाओं के कार्यों में तेजी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिले में केंद्र सरकार द्वारा लागू योजनाओं के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किए जाने तथा विभागों के बीच आपसी समन्वय से कार्यसंचालन करने के साथ ही समेकित बाल विकास योजनाओं को लागू करने, नालियों की सफाई, पेयजल लाइनों में सुधार, विद्यालयों के उचित संचालन,स्वास्थ्य तथा कूड़ा निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। केंद्र पोषित योजनाओं द्वारा बिजली, पानी, और सड़क के साथ साथ किसान सम्मान निधि, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति,स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन, इंटरनेट तथा नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकार एसएल सेमवाल, परियोजना निदेशक अमित सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजेसीवाई आशीष भट्ट,उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शैली डबराल , मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।