उत्तराखंड

चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले की सभी पार्किग को अविलंब सुव्यवस्थित करें – डीएम

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले की सभी पार्किग को अविलंब सुव्यवस्थित किए जाने और सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए निर्माणाधीन पार्किंग्स का काम तेजी से पूरा करने के साथ ही टनल पार्किंग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मूर्त रूप देने पर भी प्राथमिकता से ध्यान देना होगा।
जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों की पार्किंग के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि गंगोत्री मार्ग पर बंदरकोट में निर्मित पार्किंग को तुरंत जिला विकास प्राधिकरण को हस्तगत कराते हुए यहां पर वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने जानकीचट्टी एवं गंगोत्री में नवनिर्मित पार्किंग पर भी सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरस्त रखे जाने की हिदायत देते हुए कहा कि बड़कोट पार्किंग का शेष काम तीन माह में आवश्यक रूप से पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने हीना एवं जोशियाड़ा में निर्माणाधीन पार्किंग का काम किसी भी सूरत में रूकने न देने की हिदायत देते हुए कहा कि गंगोत्री मार्ग की इन दोनों महत्वपूर्ण पार्किंग्स को तय समय में पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने जल निगम को उत्तरकाशी बस अड्डे पर निर्माणधीन दो मंजिला पार्किंग के काम को 20 जून तक पूरा करने की मोहलत देते हुए कहा कि इस पार्किंग के विस्तार के लिए भी तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने पार्किंग से संबधित विभागो व कार्यदायी संस्थाओं को यात्रा मार्गों पर निर्मित पार्किंग्स का पूरा ब्यौरा पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे पार्किंग्स के बेहतर प्रबंधन में सहूलियत होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशिष्टि भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए दीर्घकालीन महत्व की बहुमंजिला पार्किग व टनल पार्किंग बेहतर समाधान है। उन्होंने गंगोत्री व गंगनानी में प्रस्तावित टनल पार्किंग के संबंध में लिए एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के सर्वेक्षण एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम जल्द पूरा कराया जाय।
जिलाधिकारी ने यात्राकाल में सड़क सुरक्षा की हिदायतों व एहतियातों को लेकर पूरी सावधानी बरते जाने के निर्देश देते हुए पुलिस व परिवहन विभाग सहित सड़कों का निर्माण व अनुरक्षण करने वालो विभागों व संगठनों को इस संबंध में प्रभवी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़कों के सेफ्टी ऑडिट, डेंजर जोन व ब्लैक स्पॉट के उपचार की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विनीत रस्तोगी सहित सीमा सड़क संगठन,एनएचआईडीसीएल, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोक निर्माण विभाग, परिवहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!