उत्तराखंड

अपशिष्ट प्रबन्धन परयोजना हेतु निर्मित एम०आर०एफ० सेन्टर व पालिका के विभिन्न वार्डों में ओपन जिम/चिल्ड्रन पार्कों का उद्दघाटन

चिन्यालीसौड़ – पालिका परिषद चिन्यालीसौड में आज दिनोंक 14.03.2024 को  अपशिष्ट प्रबन्धन परयोजना हेतु निर्मित एम०आर०एफ० सेन्टर व पालिका के विभिन्न वार्डों में ओपन जिम/चिल्ड्रन पार्कों का प्रेमचन्द्र अग्रवाल  मत्री उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वर्यूवली बतौर मुख्य अतिथि लोर्कापण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय डोभाल विधायक युमनोत्री विधानसभा क्षेत्र द्वारा किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में मा० मंत्री डॉ अग्रवाल द्वारा कहा गया की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कहा गया है कि देश ऊचाईयों को छू रहा है देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है लोगों कि उत्तराखण्ड के प्रति धारणा बदल चुकी है डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, की भावना से केन्द्र व राज्य सरकार काम कर रही है। बतौर मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कुल 2. करोड़ 28 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है साथ ही अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत ४७ लाख 89 हजार योजनाओं का धनराशि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ को निर्गत करने की बात कही गई ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेहरबान सिंह विष्ट, उपजिलाधिकारी /प्रशासक नवाजिस खलिक, विजय बड़ोनी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराकाशी, चैन सिंह मेहर मण्डल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़, पुनम रमोला जिला महिला अध्यक्ष,  सुमन बडोनी सामाजिक कार्यकर्ता, मेघ चन्द रमोला पूर्व सभासद, जोत सिंह विष्ट पूर्व जेष्ठ प्रमुख, सुरेन्द्र कुमार पूर्व सभासद,  सुभाष नौटियाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, संजय कंडीयाल ओ०बी०सी जिला मंत्री भाजपा मण्डल अध्यक्ष, खेमान्द विज्लवाड भाजपा कार्यकर्ता, ओमप्रकाश सेमवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी पूर्व सभासद अधिशासी अधिकारी विरेन्द्र सिंह पंवार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, शालिनी भरोटियाल अवर अभियन्ता, मोहित द्विवेदी प्रबन्धक सप्तऋषि एनवयरो सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!