उत्तराखंड

अनिश्चितकालीन धरना 48वें दिन भी जारी रहा तथा पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति की मांग

बड़कोट  – पानी की किल्लत से परेशान नगर क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर ढोल नगाड़ों के साथ सड़क पर विशाल जुलूस निकाला तथा तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही अनशन स्थल पर पूर्व सैनिक प्रवीन सिंह रावत आठवे दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन धरना 48वें दिन भी जारी रहा तथा पेयजल पम्पिंग योजना के स्वीकति की मांग की।

पूर्व तय कार्य क्रम के अनुसार बड़कोट नगर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाऐं शिव मंदिर में एकत्रित हुई तथा यहां से खाली बरतनों के साथ नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुऎ तहसील परिसर तक ढोल नगाड़ों के साथ विशाल जुलूस निकला तथा जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एसडीम के मध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा तथा बड़कोट के लिए पेयजल की मांग। जिसके बाद महिलाएं अनशन स्थल पर आंदोलनकारियों को समर्थन देने पहुंची और पेयजल आपूर्ति की मांग की।

इस मौके पर आंदोलनकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि जब तक बड़कोट नगर के लिए दीर्घकालिक पेयजल पंपिंग योजना एवं अन्य मांगे स्वीकृत नहीं की जाती हैं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

महिलाओं के इस जुलूस प्रदर्शन में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, सुषमा रतुड़ी, चन्द्रदेई, ममता रावत, आराधना, सुंदर देई, ललिता भंडारी, सोना, मनीषा ठाकुर, मीनाक्षी, बसु देवी, मीना देवी, सुमन,असरफी, जयशीला, सीमा, सुमित्रा, नीतू, शैला, जायेंद्री, हेमा, गंगोत्री, अंजना, गीता, लक्ष्मी, सुनीता, जगदम्बा, बबिता, सुरमा हेमलता, सुनील थपलियाल, अजय रावत, प्रवीन सिंह रावत, सोबन राणा, धनवीर रावत, राजाराम जगूड़ी, विजय रावत, मोहित थपलियाल, संजय अग्रवाल, केदार सिंह, पूर्ण सिंह रावत, मनमोहन,प्रताप रावत, ताजीराम, अजय रावत बाडिया,भजन देई,सीता देई,कृष्णा, आशा,मिमी देवी,महावीर माही,उज्ज्वल सिंह ,शान्ति प्रसाद,सरत सिंह,सीमा,जयन्द्री,गंगोत्री,हेमा,प्रेम सिंह,बृजमोहन आदि सैकड़ों महिलाएं व नगरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!