बड़कोट में निर्दलीय प्रत्याशीयों ने राष्ट्रीय पार्टी के निकाले पसीने ,सरकार के मुखिया ने की जनता से अपील
बड़कोट – नगरपालिका बड़कोट में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के साथ ट्रिपल इंजन की आवश्यकता है ।
यदि बड़कोट में नगरपालिका अध्यक्ष बनता है तो जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसे सरकार जल्दी शुरू कर देगी ।वहीं निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल कुतरु ने भी बड़कोट में शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की।निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने कहा कि बड़कोट में सबसे बड़ी समस्या पानी की है जिसके लिए महीनों तक आंदोलन किया गया।अन्त में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी ,आज उस योजन में कार्य चल रहा है।सुनील ने बताया कि यदि मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलती है तो मैं बड़कोट की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करूँगा।
बड़कोट में विनोद डोभाल कुतरु का शक्तिप्रदर्शन में जुटी भीड़