गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के निकट हो रहे भूस्खलन का किया निरीक्षण
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर एनएचआईडीसीएल के अभियंताओं ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के निकट हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण किया। सर्वेक्षण टीम ने कहा है कि पूर्व से भूस्खलनउन्मुख रहे इस स्थान पर भूस्खलन से सुरक्षा के लिए ही राजमार्ग पर विशिष्ट संरचना लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी का निर्माण किया गया है। यह गैलरी इस भूस्खलन से सुरक्षित है और प्रारंभिक तौर पर इसे अभी कोई नुकसान होने की संभावना नही है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि इस कार्य के लिए अनुबंधित ईपीसी कान्ट्रेक्टर को डिजायनर के माध्यम से अविलंब इस गैलरी का सर्वेक्षण कराकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने और गैलरी की सुरक्षा व स्थायित्व सुनिश्चित करने को कहा गया है।
एनएचआईडीसीएल की टीम ने आज यहां पहॅॅुंचकर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के साथ बड़ेथी ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के ऊपरी क्षेत्र में गत दिन से सक्रिय हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया। इस मौके पर टनल के ऊपरी हिस्से भूस्खलन के मुहाने और मनेरा क्षेत्र से इस भूस्खलन का सर्वेक्षण करने के साथ ही ड्रोन की मदद से भी निरीक्षण किया गया। आज प्रभावित क्षेत्र में स्थिति सामान्य पाई गई और भूस्खलन रूका हुआ था। एनएचआईडीसीएल की टीम ने इस भूस्खलन अपने प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर कहा है कि इस स्थान पर पूर्व में किए गए सुरक्षा कार्यों से ऊपरी क्षेत्र में यह नया भूस्खलन हुआ हैं पूर्व को कराए गए सुरक्षा कार्य और लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी को इस भूस्खलन से कोई नुकसान नहीं पहॅुचा है। गत दिन सक्रिय हुए भूस्खलन का कुछ मलवा लैंड स्लाईड प्रोटेक्शन गैलरी की दीवाल की पीछे जमा हुआ है। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने कहा प्रोटेक्शन कि गैलरी का विस्तृत सर्वेक्षण व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही गैलरी के पीछे जमा मलवे को साफ करने हेतु अविलंब कार्यवाही करने के लिए अनुबंधित ईपीसी कान्ट्रेक्टर को निर्देशित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के साईट इंजीनियर अजय कुमार, प्रबंधक अमित कुमार, इंजीनियर पंकज, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कीर्ति पंवार, आपदा प्रबंधन सलाहकार जय प्रकाश पंवार शामिल रहे।