अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
गिरोह के 02 शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 05 दो पहिया वाहन हुए बरामद
अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिये चोरी किये गए वाहनो में फर्जी नंबर प्लेट का किया जाता था इस्तेमाल
ऋषिकेश – दीपक कुमार पुत्र श्री सुनील कुमार निवासी-गली न0-36 शिवाजी नगर ऋषिकेश देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया की आईडीपीएल हॉट बाजार से उनकी मो0सा0 नम्बर UP15 CK 5347 स्प्लेण्डर रोड को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 561/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात किया गया ।
2- दि0 23.10.24 को तालिब पुत्र कामिल निवासी- गांव सलेमपुर थाना देहात कोतवाली जनपद सहारनपुर उ०प्र० भी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया की आईडीपीएल हॉट बाजार से उनकी मो0सा0 नम्बर UP11BY-4190 स्प्लेण्डर को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 562/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात किया गया।
हाट बाजार से लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये, ज़िज़ पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर घटना स्थल तथा आस पास के क्षेत्र के लगभग 100-120 कैमरो को चेक किया गया एंव एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से दि0 27/10/24 को पुलिस टीम द्वारा गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो शोएब पुत्र कामिल हसन तथा तस्लीम पुत्र अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के कब्जे से उक्त मुकदमो से सम्बन्धित 02 मो0सा0 एवं अन्य स्थानो से चुराई हुयी 03 मो0सा0, कुल 05 मोटर साईकल बरामद की गई ।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह दोनो हरिद्वार के एक ही गांव के रहने वाले है, तथा उनके द्वारा अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिलो में से 02 को उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व हॉट बाजार आईडीपीएल से चोरी किया था, इसके अलावा बरामद 03 अन्य मो0सा0 को उनके द्वारा अन्य स्थानों से चुराया गया था। चोरी की सभी मोटरसाइकिलो पर उनके द्वारा पुलिस से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की सभी मोटरसाइकिलो को बेचने के लिए गैर राज्य भागने की फिराक में थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- शोएब पुत्र कामिल हसन निवासी गाँव सिदडू थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र – 20 वर्ष
2- तस्लीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव सिदडू थाना लक्सर हरिद्वार 20 वर्ष ।
माल बरामदगी
1- मो0सा0 नम्बर UP15 CK 5347 स्प्लेण्डर (सम्बन्धित मु0अ0स0 561/2024)
2-मो0सा0 नम्बर UP11BY-4190 स्प्लेण्डर (सम्बन्धित मु0अ0स0 562/2024)
3-मो0सा0 नम्बर UP21BK 7923 स्प्लेंडर (रंग काला) अन्य स्थानो से चोरी
4-मो0सा0 नम्बर HR26AG 2334 सुपर स्प्लेंडर (रंग लाल) अन्य स्थानो से चोरी
5- मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेंडर(रंग काला) अन्य स्थान से चोरी
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया, कोतवाली ऋषिकेश
2-उ0नि0 कविन्द्र राणा
3- उ0नि0 बिनेश कुमार
4-अपर उ0नि0 मनोज रावत
5-कानि0 यशपाल
6-कानि0 अनिल पयाल
7- कानि0 सुमित कुमार
8-कानि- राहुल यादव (SOG)