पुरोला बीडीसी बैठक में सिंचाई विभाग व लोनिवि विभाग के मुद्दे छाए रहे
जिला विकास अधिकारी ने स्वजल विभाग के अनुपस्थित अधिकारी को फोन से लगाई फटकार
प्रधानों ने अधिकारियों पर लगाए लापरवाही का आरोप
पुरोला। विकास खण्ड पुरोला के सभागार में प्रमुख रीता पँवार की अध्यक्षता में सभी बीडीसी मेम्बर व ग्रामपंचायत प्रधानों की बैठक हुई। ब्लाक प्रमुख ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से जन समस्याओं को आपसी तालमेल के साथ प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की अपील की। रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकांश अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने सदन में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की बात कही।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुरेश चौहान ने विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं सहित, अटल आवास योजना, स्वरोजगार पीएम योजना ,अनुसूचित जाति उपयोजना, पुनर्विवाह, अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी।डैरिका प्रधान ने सदन को बताया कि सुराणु की सेरी गांव में आजादी के बाद भी सड़क नहीं पहुँची बार बार विभाग को सड़क का एलायमेंट परिवर्तन के लिए कहा जा रहा है लेकिन विभाग लापरवाही बरत रहा है ,लोनिवि के सहायक अभियंता चेतना पुरोहित ने कहा कि विभाग की ओर से पत्राचार हो रहा है जल्दी ही स्वीकृति मिलने पर सर्वे किया जायेगा।
विजेन्द्र सिंह प्रधान कंडियाल गांव ने एक गरीब किसान की गाय को साँप के काटने पर वन विभाग द्वारा अभी तक मुवावजा नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया। वहीं शंम्भू प्रसाद रतूड़ी ने विद्युत विभाग को उपला देवरा में को लिफ्ट द्वारा पानी आने पर विधुत आपूर्ति नही हो पाती है क्योंकि लिफ्ट लाइन के हेड से ट्रांसफार्म काफी दुराई पर है उसे लिफ्ट योजना के हेड पर ही लगाया जाए। ग्राम्य विकास विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों ने मनरेगा का भुगतान न होने का मामला उठाया और कहा कि मजदूरी का समय पर भुगतान न होने से मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान सदस्यों उपजिलाचिकित्सालय पुरोला में एक्सरे मशीन खराब होने के कारण काफी दिक्कत हो रही है डॉ रमेश आर्य ने सदन को बताया कि एक्सरे मशीन को ठीक करवा दिया है अब सुचारू रूप से काम हो रहा है।
सदन में सबसे ज्यादा सिंचाई विभाग के अधिकारी पन्नी लाल पर सभी जनप्रतिनिधियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारी व ठेकेदारों की लापवाही से नहरों के मरम्मत कार्य ठीक न होने के कारण किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिये पानी नहीं पहुँचा पा रहा है।अधिशासी अभियंता पन्नी लाल ने सरकारी बजट न मिलने के कारण अपना पल्ला झाड़ दिया।लोनिवि की सड़कों पर जगह जगह कार्य अधूरे होने के कारण जनप्रतिनिधियों ने विभाग को जल्दी सड़कों को ठीक करवाने की मांग की ।
कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी ने सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मंडूआ खरीद की जानकारी देते हुए बताया कि मंडूआ का एमएसपी 38.46 ₹ निर्धारित किया गया है। किसानों को मडूआ खरीद का भुगतान केवाईसी के माध्यम से किया जा रहा है। वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा हमारे हकहकूक पर किसी भी तरह की जबदस्ती मंजूर नहीं होगी।काश्तकारों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने एप्पल मिशन योजना की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सदन में उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख रीता पंवार ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्या है उसे तत्काल ठीक किया जाय। इस अवसर पर एसडीएम देवानंद शर्मा भी मौजूद थे।